Surprise Me!

बेटे की मौत ने जगा दी इंसानियत तो बन गया देश के लिए मिसाल | Faridabad | Republic Day

2020-01-28 1 Dailymotion

इस बार देश भर में बड़ी धूम धाम के साथ 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसी गणतंत्र दिवस के मौके पर जब पूरा देश खुशियां मना रहा था ऐसे में ही एक इंसानियत की मिसाल देखने को मिली। जी हां इंसानियत, जिसके कई मायने होते हैं लेकिन असल में इंसानियत है क्या? ये सिखाया और बताया मनोज वधवा ने। जब कोई इंसान अपने लिए नहीं दूसरों के लिए जीता है, खुद से ज्यादा दूसरों की फिक्र करता है, ऐसे काम करता है जिससे सभी का भला हो या कोई व्यक्ति उस दर्द और तकलीफ से न गुजरे जो उस व्यक्ति पर बीती है, उसे ही इंसानियत कहते हैं।
#Delhinews #Delhilatestnews #faridabad #roadaccident #potholeaccidentnews #faridabadnewstoday #faridabadaccidentnews